Breaking News: अरेराज कोर्ट के गेट पर दिनदहाड़े एक कर्मचारी की मारकर हत्या 

 Breaking News: अरेराज कोर्ट के गेट पर दिनदहाड़े एक    कर्मचारी की  मारकर हत्या 

बिहार में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। दिनदहाड़े घटना को अंजाम को अंजाम दे रहे है I ताजा मामला मोतिहारी जिले से सामने आ रहा है। पूर्वी चंपारण जिले में आज शनिवार को अरेराज कोर्ट के गेट पर दिनदहाड़े एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मोतिहारी की ओर भाग निकले।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिए I यह घटना अरेराज व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट पर सतन होटल के पास हुई। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल व्यवहार न्यायालय के आदेशपाल संजय ठाकुर को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। हालांकि मोतिहारी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

आपको बता दें संजय को सीने में एक और बांह में दो यानी कुल तीन गोलियां लगी हैं। वह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा का रहने वाला था। ओपी पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखे बरामद किए। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने में लगी है। DSP रंजन कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

संबंधित खबर -