Breaking News : लखीसराय में हुआ बम धमाका, आधा दर्जन बच्चे घायल, जांच में जुटी पुलिस

 Breaking News : लखीसराय में हुआ बम धमाका, आधा दर्जन बच्चे घायल, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के लखीसराय जिले में बम फटने की खबर सामने आ रही है। यहां के पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर में बम धमाका हो गया। इस धमाके में आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि घर के अंदर 3 जिंदा बम रखे हुए थे। खेलते हुए एक बच्चे से बम नीचे गिर गया जिससे धमाका हो गया। SSP ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

धमाके के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। SSP सैयद इमरान मसूद ने जांच के लिए विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया है। ग्रामीणों के अनुसार प्लास्टिक में कई बम लपेटकर रखे हुए थे। मामले पर थानाध्यक्ष का कहना है कि बम कहां से आया और यह धमाका कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बम को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो नहीं रखा गया था।

इससे पहले आपको बता दें 9 मार्च को पटाखा बनाने के दौरान गोपालगंज में एक बम धमाका हुआ था। जिसमें 55 साल के अक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। जिस घर में धमाके हुआ था वह भी धराशायी हो गया था। इससे पहले भागलपुर में बम धमाका हुआ था। जिसमें 3 घर जमींदोज हो गए थे। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

संबंधित खबर -