Breaking News : बाल-बाल बचे CM नीतीश कुमार, मात्र 5 फीट की दूरी पर युवक ने किया धमाका
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद यात्रा के दौरान आज मंगलवार को सिलाव पहुंचे। गांधी हाईस्कूल के पास बनाये गये पंडाल में सभा थी। मुख्यमंत्री सभास्थल पर पंडाल में घूम-घूमकर लोगों से आवेदन ले रहे थे। इसी दौरान सीएम से मात्र 5 फीट की दूरी पर एक सिरफिरे युवक ने धमाका किया। नीतीश कुमार बाल बाल बचें। बताया जा रहा है इस धमाके से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि पटाखा फोड़ा गया है। यह दूसरी घटना है जब सीएम की सुरक्षा में चूक सामने आई है।
आपको बता दें इस घटना से 16 दिन पहले 27 मार्च को बख्तियारपुर में एक युवक ने सीएम पर हमले की कोशिश की थी। आज फिर से वैसी ही घटना देखने को मिली। पटाखे की आवाज से पुरे सभा में अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को घेर लिया। स्थानीय पुलिस ने युवक को दबोच लिया। उसके पास से एक और पटाखा बम, माचिस, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद किए गए है। युवक की पहचान इस्लामपुर बाजार के सत्यारगंज मोहल्ला निवासी स्व. प्रमोद कुमार के 22 वर्षीय पुत्र शुभम आदित्य के रूप में की गई है। लोगों की मानें तो युवक सालों से मानसिक रूप से बीमार है।
जानकारी के मुताबिक सभास्थल में गैलरी बनी थी। गैलरी के दोनों और लोग कुर्सियों पर बैठे थे। गैलरी में घूमकर सीएम लोगों से हालचाल पूछते हुए आवेदन ले रहे थे। गिरफ्तार युवक गैलरी में लगी बांस की बैरिकेडिंग के बाद दूसरी कुर्सी पर चुपचाप बैठा था। जैसे ही सीएम नजदीक पहुंचे, उसने पटाखा फोड़ दिया। इसके कारण जमीन पर बिछाया गया कारपेट करीब छह ईंच की गोलाई में जल गया। पटाखे की आवाज सुनकर लोग भागने लगे। युवक को तुरंत गिरफ्तार क्र लिया गया। सीएम ने खुद मोर्चा संभाला और लोगों से शांत रहने की अपील की। उसके बाद भी उन्होंने कई लोगों के आवेदन लिये। आवेदन लेने के बाद वे मंच पर पहुंचे और बिना माइक के ही लोगों को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से मिल-जुलकर रहने की अपील की।