Breaking News: पटना में बढ़ती ठंड को लेकर नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, DM चंद्रशेखर ने ने जारी किया आदेश

 Breaking News: पटना में बढ़ती ठंड को लेकर नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, DM चंद्रशेखर ने ने जारी किया आदेश

बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है । आज शुक्रवार को जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 16 जनवरी तक क्लास नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे । वहीं क्लास 9 से ऊपर तक की कक्षाएं चलती रहेंगी । नौवीं कक्षा से ऊपर तक के छात्रों का क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही चलेगा ।

आपको बता दें जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है । इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है । ऐसे में पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16.01.2024 तक प्रतिबंध लगाया जाता है ।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से एवं अपराह्न 03.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेंगी । मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा । यह आदेश 13 से 16 जनवरी तक लागू रहेगा ।

संबंधित खबर -