Breaking News: राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची ED की टीम ने लालू-तेजस्वी यादव को दिया नोटिस
इस वक्त की बडी खबर पटना से आमने आ रही है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शुक्रवार को आरजेडी चीफ लालू यादव को समन जारी किया है। ईडी ने धन शोधन जांच में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को इस महीने के अंत में पटना कार्यालय में उपस्थित होने के लिए फिर समन जारी किया है । एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी । ईडी की टीम पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी ।
आपको बता दें लालू यादव पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । आज शुक्रवार को एक बड़े घटनाक्रम में प्रवर्त्तन निदेशालय ने लालू परिवार को नोटिस दिया है । उन्होंने पीले लिफाफे में एक नोटिस रिसीव कराया । तेजस्वी यादव बिहार सरकार में डिप्टी सीएम हैं । लालू यादव को 29 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है, वहीं तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को बुलाया गया है ।
जानकारी के अनुसार लालू यादव और तेजस्वी यादव को पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है । दोनों इस मामले में जारी किए गए पूर्व समन पर पेश नहीं हुए थे। कथित घोटाला उस समय का है, जब प्रसाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की पहली सरकार में रेलमंत्री थे। इससे पहले ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव और लालू यादव को तलब किया था । ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था ।