Breaking News : मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन, राष्ट्रपति कोविंद,PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

 Breaking News : मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन, राष्ट्रपति कोविंद,PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का आज रविवार सुबह निधन हो गया। 92 साल की लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्हें कोरोना से संक्रमित होने पर 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई लता मंगेशकर को उनकी उम्र देखते हुए दो दिन बाद ही आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। उनकी हालत में सुधार हो रहा था लेकिन पिछले दिनों फिर तबियत बिगड़ने लगी। जिसके कारण आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई।

लता मंगेशकर के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इस शोक को व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है, “जो उपकार और प्यार लता दीदी ने हमें दिया है।

आपको बता दें, उन्होंने कहा, ‘मैं ये दुख शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।

संबंधित खबर -