Breaking News : किशनगंज में लूट के विरोध करने पर बेखौफ बदमाशो ने सीएसपी संचालक और महिला को मारी गोली
किशनगंज में आज मंगलवार को एक ग्राहक सेवा केंद्र में रुपये लूट की घटना को अंजाम देने आए बेखौफ अपराधियों ने संचालक और एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी। गोली लगने से CSP संचालक नासिर आलम और पड़ोस में रहने वाली महिला अखतरा बेगम घायल हो गई। पड़ोस में रहने वाला एक अन्य मोफीज आलम बीच बचाव में सिर पर चोट लगने से घायल हो गया।
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने अपना बाइक छोड़ कर मझिया रोड की ओर फरार हो गए।
आपको बता दें, पीड़ित CSP संचालक के भाई ने बताया कि मझिया रोड स्थित सीएसपी में बाइक से 2 बदमाश अचानक पहुंचे। बदमाश रुपये लूटने का प्रयास करने लगे। तभी नासिर उनका विरोध करने लगा। हंगामे की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाले मोफीज व अखतरा वहां पहुंच गई। इतने में बदमाशों ने सभी पर गोली चला दी। नासिर को पांव में गोली लगी। बदमाशो ने मोफीज आलम को बंदूक से सिर पर हमला कर घायल कर दिया।