Breaking News : हाजीपुर बस स्टैंड में खड़ी एक बस में लगी आग, चालक बुरी तरह झुलसा

 Breaking News : हाजीपुर बस स्टैंड में खड़ी एक बस में लगी आग, चालक बुरी तरह  झुलसा

बिहार के हाजीपुर बस स्टैंड में खड़ी एक यात्री बस धू-धू कर जल गई। इस हादसे में बस चालक बुरी तरह से झुलस गया। आशंका जताई जा रही है कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आग लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक बस स्टैंड के पास के चौराहे की है।

गनीमत है कि हादसे के वक्त बस में कोई यात्री सवार नहीं था। वहीं, अग्निशमन विभाग के DSP फैज आलम ने बताया कि बस में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दूसरी तरफ सदर अस्पताल में इलाज करा रहे बस के चालक गणेश कुमार ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर जिले के सरैया से हाजीपुर होते हुए पटना जा रही था।

आपको बता दें, चालक ने बताया बस में बैठे सभी यात्री को हाजीपुर उतार दिया गया था। उसके बाद बस में आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।जिस तरीके से हाजीपुर के रामाशीष चौक पर बस में आग लगी उससे एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम ने बेहद फुर्ती से काम लिया और मुस्तैदी से आग को नियंत्रित कर दिया।

संबंधित खबर -