Breaking News : मिड डे मील में नमक रोटी वाली खबर को उजागर करने वाले पत्रकार का निधन

 Breaking News : मिड डे मील में नमक रोटी वाली खबर को उजागर करने वाले पत्रकार का निधन

मिड डे मील में नमक रोटी वाली खबर को उजागर करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल का निधन हो गया है I बताया जा रहा है पवन जायसवाल का निधन कैंसर के कारण हुई है I आपको बता दें 2019 में स्वतंत्र पत्रकार पवन जायसवाल ने मिर्जापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को नमक रोटी परोसे जाने का मामला उजागर किया था I उस समय उनके द्वारा बनाया गया वीडियो काफी चर्चित हुआ था और कई मीडिया संस्थानों ने इस पर खबर भी छापी थी I खबर के बाद प्रशासन ने स्कूल के प्रभारी शिक्षक और ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक को तुरंत निलंबित कर दिया था I

वही, मिड डे मील में नमक रोटी की रिपोर्ट दुनिया के सामने लाने के बाद प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई I साथ ही, पवन जायसवाल के खिलाफ प्रशासन ने उल्टा मुकदमा दर्ज कर दिया I उसके बाद थाने में पत्रकार को पुलिस ने अर्धनग्न किया था उसकी तस्वीर वायरल हो गई थी I जायसवाल पर मामला दर्ज करने के बाद कई पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था I जांच के बाद जायसवाल को क्लीन चिट दे दी गई थी Iप्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था I प्रेस काउंसिल के दखल के बाद मिर्जापुर पुलिस ने केस से जायसवाल का नाम हटा दिया थाI

युवा पत्रकार पवन जायसवाल को मुंह का कैंसर था और करीब एक महीने पहले ही उन्होंने अपने इलाज के लिए फंड की अपील की थी I उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को ट्विटर पर टैग कर मदद की अपील की थी I जायसवाल की मदद कुछ नेताओं और पत्रकारों ने जरूर की लेकिन वह नाकाफी साबित हुई I

संबंधित खबर -