Breaking News: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में लगी भीषण आग, अफरा तफरी मची
नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आज बुधवार को आग लग गई । एस-1 में आग लगी थी और ये आग एस-2 की बढ़ गई । फिर रेल से एस-1, एस-2 और एस-3 कोच को अलग कर दिया गया । अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
आपको बता दें छठ पूजा के त्यौहार के चलते तीनों बोगी यात्रियों से खचाखच भरे हुए थे । मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची चुकी हैं । उत्तर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भुपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी । सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया ।
पीटीआई खबर के मुताबिक एक यात्री ने कहा कि आग लगने के बाद हम लोग किसी तरीके से खिड़की से भागे । उन्होंने बताया कि भागने के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं । उन्होंने बताया स्लीपर कोच में आग लगी थी । ट्रेन के एस-1, एस-2, एस-3 तीनों डिब्बों को अलग कर दिया गया है । एस-1 में आग लगी थी और ये आग एस-2 की बढ़ गई । ऐसे में सुरक्षात्मक दृष्टी से तीनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।