Breaking News:नीतीश कुमार ने राज्यपाल का सौंपा इस्तीफा, नई सरकार का शपथ ग्रहण कल

 Breaking News:नीतीश कुमार ने राज्यपाल का सौंपा इस्तीफा, नई सरकार का शपथ ग्रहण कल

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार में JDU और BJP का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा किया है। राज्यपाल से मिलने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे। राबड़ी आवास पर इस वक्त तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।

आपको बता दें इस बीच कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया है। हम सभी दलों ने अपना समर्थन पत्र दे दिया है। महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी। नई सरकार की शपथ ग्रहण समारोह कल यानी बुधवार को होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक JDU की बैठक में नीतीश कुमार ने BJP पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि BJP ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि BJP ने हमेशा अपमानित किया है। 

संबंधित खबर -