Breaking News : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ली थी सुरक्षा वापस
इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। खबर के अनुसार गायक सिद्धू मूसेवाला की आज रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मूसेवाला पर मनसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग की गई थी। घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मनसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसकी जानकारी मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजीत राय ने बात दी।
बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी । इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी । मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था।
आपको बता दें सिद्धू मूसे वाला की हत्या पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर दुख जताया है। कांग्रेस ने कहा, ‘पंजाब से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रतिभाशाली सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या से कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके परिवार, प्रशंसकों और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। इस अत्यधिक दुख की घड़ी में हम एकजुट हैं।’