Breaking News: बिहारशरीफ में हिंसा और आगजनी को देखते हुए धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, जानें पूरा मामला
बिहारशरीफ में हिंसा और आगजनी को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है I इसके साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है I इससे पहले नवरात्रि विसर्जन जुलूस के दौरान शुक्रवार को हिंसा के बाद बिहार के सासाराम में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद कर दी गई है, ताकि शरारती तत्व अफवाह फैसला हिंसा की आग को और बढ़ा नहीं पाए I दोनों जगहों पर 26 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है I
इसके अलावा दोनों ही जगहों पर उपद्रवियों ने आगजनी और तोड़फोड़ कर निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है I फिलहाल, सासाराम और बिहारशरीफ में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है I हालात को देखते हुए बीते दिन शुक्रवार देर रात पुलिस मुख्यालय में आपात बैठक भी बुलाई गई थी I एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बैठक के बाद बताया कि दोनों जिलों में स्थिति नियंत्रण में है I जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है I सासाराम और बिहारशरीफ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है I साथ ही पूरे नालंदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है I
आपको बता दें बिहार शरीफ के गगंडीवां मोहल्ले के पास दो गुटों में भिड़ंत हो गई I इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई I इसमें 14 लोगों के घायल होने की खबर है I इस घटना से गुस्साई भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी और दुकानों में भी तोड़फोड़ कर आग लगाने का भी प्रयास किया I मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझ-बुझाकर हालात को काबू में किया I आगे हालात और नहीं बिगड़े इसे देखते हुए प्रशासन ने बिहारशरीफ में धारा 144 लगाने के साथ ही अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है I