Breaking News: दिल्ली- NCR के 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अफरा-तफरी का माहौल
दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई है । ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी में कहा गया है कि हम लोगों को इमारतों में दफन कर देंगे । वहीं, इस धमकी को जिस ईमेल के जरिए भेजा गया है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद होने की जानकारी सामने आ रही है । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा ।
आपको बता दें जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उन्हें लेकर दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच की है । अधिकतर स्कूलों में जांच के दौरान कुछ नहीं पाया गया । इसके बाद पुलिस ने इन्हें आउट ऑफ डेंजर बताया है । स्कूलों में धमकी मिलने के बाद गुरुवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं, यही अभिभावकों की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है । अभी तक स्कूलों की ओर से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है । हालांकि, आज बुधवार शाम तक इस पर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है ।
जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है । कुल मिलाकर 97 स्कूलों को मिली धमकी के मामले में नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली पुलिस कॉर्डिनेशनल के साथ तफ्तीश कर रही है । इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया था ।
दिल्ली पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है । जवानों को स्कूलों के बाहर तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके । वहीं, एजेंसियों को इस बात का भी शक है कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने में किसी एक शख्स का नहीं, बल्कि किसी संगठन का हाथ हो सकता है। इस साजिश के तार विदेश से जुड़े हो सकते हैं ।