Breaking News:छपरा शराबकांड में अब तक 53 लोगों की मौत, छापेमारी में 126 लोग गिरफ्तार

 Breaking News:छपरा शराबकांड में अब तक 53 लोगों की मौत, छापेमारी में 126 लोग गिरफ्तार

छपरा में जहरीली शराब पीने के कारण मंगलवार की रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है I जिले के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा व अमनौर प्रखंडों में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, 18 लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल, PMCH और NMCH में चल रहा है I मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि इलाज करा रहे कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है I इस बीच पुलिस ने शराब का धंधा करने वाले 126 लोगों को गिरफ्तार किया है I

आपको बता दें गुरुवार को हर दो-चार घंटे के बाद मृतकों की संख्या बढ़ने की खबरें आ रही थीं I जिसके कारण जिला और पुलिस प्रशासन पूरे दिन परेशान रहा I लोगों में प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भारी नाराजगी थी I अमनौर में जहां मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर आगजनी की, वहीं मशरक में थाने का घेराव किया I उधर सरकार के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान और उप सचिव निरंजन कुमार ने मशरक थाने में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की कर्रवाई की जांच की I

बीते दिन गुरूवार को छपरा सदर अस्पताल में दिनभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा I इलाज के लिए भर्ती मरीजों में कुछ की आंखों की रोशनी जा चुकी थी और जी मचला रहा था, तो कोई बेचैनी में चिल्ला रहा था I अस्पताल में तैनात 14 डॉक्टर और 20 स्वास्थ्य कर्मी लगातार 48 घंटे से स्थिति को काबू करने में जुटे थे I जिस हालात में मरीज यहां पहुंच रहे थे, उनमें से ज्यादातर का बच पाना मुश्किल लग रहा था I अधिकतर मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई थी I लगभग सभी के लक्षण सामान थे I जिनकी मौतें हुईं, उनमें से लगभग सभी बेचैनी, उल्टी, पेट दर्द, सांस लेने में परेशानी, आंखों से धुंधला दिखायी देने आदि की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे I

संबंधित खबर -