Breaking News:आखिरकार टूट गया BJP-JDU का गठबंधन, 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर देंगे इस्तीफा

 Breaking News:आखिरकार टूट गया BJP-JDU का गठबंधन, 4 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर देंगे इस्तीफा


बिहार में आखिरकार BJP-JDU गठबंधन टूट गया है। मिली जानकारी के मुताबिक CM नीतीश कुमार के आवास पर JDU विधायक दलों की बैठक में BJP से अलग होने का फैसला ले लिया गया है। विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि JDU अब BJP के साथ नहीं रह सकती है।

हालांकि, आपको बता दें पार्टी की तरफ से गठबंधन खत्म करने को लेकर औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। खबर है कि आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। राज्यपाल से मिलकर नीतीश पुरानी सरकार का इस्तीफा और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं I

खबर के अनुसार नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की पार्टी RJD के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। एक तरफ जहां JDU खेमे में हलचल है वहीं दूसरी तरफ राबड़ी आवास पर विधायक दलों की बैठक चल रही है। RJD की तरफ से भी अभी तक नीतीश कुमार की पार्टी JDU को समर्थन का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लालू यादव की बेटियां ट्वीट कर इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि बिहार में एक बार फिर आरजेडी और जेडीयू गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

रोहिणी सिंह ने ट्वीट कर लिखा था- राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी

संबंधित खबर -