ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने PM मोदी को भेजा G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता

 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने PM मोदी को भेजा G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता

ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विश्व के नेताओं से भविष्य को हरा-भरा, निष्पक्ष और समृद्ध बनाने की अपील करेंगे। बोरिस जॉनसन के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन के कॉर्निवॉल में 11 से 13 जून तक चलने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में विश्व के सात प्रमुख देशों के नेता कोरोना वायरस संकट और जलवायु परिवर्तन से उबरने की चुनौतियों को लेकर चर्चा करेंगे।

भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी लगभग दो वर्षों में पहली बार जी 7 शिखर सम्मेलन में अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित किया गया है। जॉनसन के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है, ” भारत पहले से ही दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक टीको की आपूर्ति करके “दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में उभरा है। यूके और भारत ने महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री नियमित रूप से ऐसा बोलते हैं और प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा है कि वह जी 7 से पहले भारत का दौरा करेंगे।” 

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -