BSEB 12th Result 2023:बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, यहाँ से देख सकते है अपडेट्स
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा वाले छात्र परीक्षा दे चुके हैं और अब रिजल्ट के इंतजार में हैं I बिहार बोर्ड के इंटर की कॉपी की जांच 24 फरवरी से हो रही थी I परीक्षा एक से 11 फरवरी के बीच हुई थी I अभी मेरिट लिस्ट और मार्कशीट को अंतिम रूप दिया जा रहा है I लगातार छात्र रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स देख रहे हैं I छात्र यहाँ biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं I
आपको बता दें एक नोटिस में बताया गया था कि 16 मार्च को रिजल्ट आ सकता है उसे बिहार बोर्ड ने फर्जी बताया था I इस साल बिहार में परीक्षा के लिए 1464 केंद्र बनाए गए थे I 1318227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 681795 छात्र और 636432 छात्राएं थीं I मीडिया रिपोर्ट्स और बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसाररिजल्ट इस सप्ताह के अंत या फिर 20 तारीख तक जारी किया जा सकता है I हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है I
बिहार बोर्ड के छात्र रिजल्ट इन तमाम वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं I आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे I शुरुआत में लिंक कई बार नहीं खुलते हैं I एक साथ रिजल्ट चेक करने के कारण ऐसी समस्या कई बार आती है I रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं I biharboardonline.bihar.gov.in बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है I