BSEB Bihar Board Matric Inter Exam 2021 : बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा पर ऐप से किया जाएगा अन्वीक्षण



बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2021 पर एग्जामिनेशन ऐप से नजर रखी जायेगी। बिहार बोर्ड द्वारा हर परीक्षा केंद्र को एग्जामिनेशन ऐप से जोड़ा जायेगा। इसको लेकर सभी केंद्र अधीक्षक, केंद्र पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षक, सभी डीपीओ और डीईओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज्ञात हो कि परीक्षा के दौरान तमाम गतिविधियों को एग्जामिनेशन ऐप पर अपडेट किया जाएगा। सारी जानकारी एप के माध्यम से बिहार बोर्ड को भेजना है। हर परीक्षा केंद्र पर दो कर्मियों को एग्जामिनेशन ऐप से जोड़ा जाएगा।
छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के मिलेंगे अतिरिक्त 15 मिनट
परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वहीं दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिख नहीं सकते उनके लिए लेखक रखने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति विज्ञान के स्थान पर संगीत और गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n