मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए बसपा MLA ने दाखिल की याचिका

 मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए बसपा MLA  ने दाखिल की याचिका

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द करने के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के समक्ष एक याचिका दाखिल की गयी| मुख्तार के भाई एवं गाजीपुर से बसपा सांसद अफजल अंसारी ने इसे सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश और साज़िश का हिस्सा करार देते हुए तमाम आरोपों को गलत बताया है|

उन्होनें कहा कि याचिकाकर्ता न तो विधायक है और न ही मऊ का मतदाता,लिहाज़ा उसने किस हैसियत से यह याचिका दी है| आपको बता दें कि वाराणसी के रहने वाले सुधीर सिंह ने यह याचिका दाखिल की है| सिंह ने कहा है कि मुख्तार वर्ष 2017 में विधायक होने के बाद बिना अनुमति के विधानसभा की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे हैं| याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 190(4) के अनुसार लगातार 60 कार्यदिवसों तक सत्र में अनुपस्थित रहने वाले विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है|

संबंधित खबर -