BSSC ने 11 हजार 98 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, इंटर पास 27 सितंबर से कर सकते हैं आवेदन

 BSSC ने 11 हजार 98 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, इंटर पास 27 सितंबर से कर सकते हैं आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC ने करीब 9 साल बाद 11 हजार 98 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इंटर पास युवा इसके लिए 27 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। इसमें BSSC क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं। वह बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर इस फॉर्म को 27 सितंबर से भर सकते हैं।

BSSC की अधिसूचना के अनुसार सभी पदों लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल थी। कैटेगरी के अनुसार उम्र में छूट भी दी गई थी। यानी कुल मिलाकर लगभग 40-42 तक की उम्र सीमा दी गई है। इस वैकेंसी के लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है। निम्न वर्गीय लिपिक के लिए 12वीं पास, इन एनी स्ट्रीम फ्रॉम रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड ऑफ इंडिया, इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज भी होना चाहिए। लिपिक के लिए स्टेनोग्राफर के साथ भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण। सहायक के लिए भारत के मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण।

संबंधित खबर -