BTSC RECRUITMENT 2021: बीटीएससी ने कुल 584 पदों पर वैकेंसी निकाली

 BTSC RECRUITMENT 2021: बीटीएससी ने  कुल 584 पदों पर वैकेंसी निकाली

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (बीटीएससी) ने फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर, फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर और ऑप्थेलमिक असिस्टेंट के पदों पर कुल 584 वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in पर जाकर 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद, रिक्ति, योग्यता का ब्योरा
फिशरीज एक्सटेंशन ऑफिसर- 136

  • फिशरीज में बैचलर डिग्री।
  • आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। (अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।)

फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर- 212

  • इंडस्ट्रियल फिशरिज (ऑनर्स) में बीएससी डिग्री। या एक्वाकल्चर में डिग्री।
    आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। (अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।)

ऑप्थेलमिक असिस्टेंट- 236

  • साइंस से 12वीं पास। एवं ऑप्थेलमिक असिस्टेंट का डिप्लोमा कोर्स।
  • आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। (अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।)

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी – – 200 रुपये
बिहार के एससी / एसटी / ईबीसी / महिलाओं के लिए – 50 रुपये

संबंधित खबर -