Budget Session 2021: हंगामेदार हो सकता है सत्र का पहला ही दिन, विपक्ष करेगा राष्‍ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्‍कार

 Budget Session 2021: हंगामेदार हो सकता है सत्र का पहला ही दिन, विपक्ष करेगा राष्‍ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्‍कार

इस बार का बजट सत्र (Budget Session) खासा उठापठक वाला और हंगामेदार हो सकता है क्‍योंकि सत्र शुरू होने से पहले ही 17 विपक्षी दलों (Opposition parties) ने घोषणा कर दी है कि वे संसद के दोनों सदनों में राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण का बहिष्‍कार करेंगे. बजट सत्र के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार को राष्‍ट्रपति का अभिभाषण होना है. विपक्षी दलों ने यह घोषणा केंद्र द्वारा पारित किए 3 कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में की है. 

विरोध में बसपा शामिल नहीं 

विपक्षी दलों द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ खोले जा रहे इस मोर्चे में उप्र की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) हिस्‍सा नहीं लेगी

बजट सत्र (Budget Session) में विपक्षी पार्टियां सरकार को कोविड-19 के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था और भारत-चीन सीमा के मुद्दों पर निशाना बनाएंगी. साथ ही इन पार्टियों ने यह कहते हुए किसानों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है कि सरकार ने गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा किए गए विरोध के दौरान बेईमानी की है. ऐसे में सत्र के दौरान हमारा प्रमुख मकसद इन कानूनों को रद्द करने का होगा.

शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्‍यक्षता करने जा रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने कहा, ‘सत्र में तमाम मुद्दों को उठाने के लिए सांसदों को पर्याप्त मौके मिलेंगे. सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल होंगे. ऐसे में बजट सत्र में रुकावट डालने से कोई फायदा नहीं है.

संबंधित खबर -