बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में बंपर बहाली, 21 एजेंडों पर लगी मुहर

 बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में बंपर बहाली, 21 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में बंपर बहाली होने वाली है I आज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी I राज्य कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है I कैबिनेट ने उद्योग विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन समेत विभान्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई है I इससे पहले 13 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी I

आपको बता दें  24 फरवरी से बजट सत्र बुलाया गया है I मुंगेर जिले में वानिकी महाविद्यालय में 204 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है I सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अंतर्गत लिपिक के 18 अस्थाई पदों की स्वीकृति I वित्त विभाग में कार्यालय परिचारी के 229 पद, निम्न वर्गीय लिपिक के 49 पदों की स्वीकृति दी गई है I महिला चरखा समिति (कदमकुआं, पटना) के लिए 200 लाख करोड़ अनुदान की स्वीकृति I

वही कई लोगों पर कार्यवाही भी हुई है I मधुबनी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मीता दत्ता को बर्खास्त किया गया है I इसके अलावा पथ निर्माण विभाग ने सिमडेगा सहायक अभियंता को बर्खास्त किया है I सुनील कुमार सिन्हा को न्यायालय द्वारा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है I नालंदा खुला विश्वविद्यालय को वेतनादि के लिए भुगतान किया गया है I  चार करोड़ 99 लाख 99 हजार की अग्रिम स्वीकृति दी गई है I

संबंधित खबर -