Bus Accident: जम्मू में हुए बस हादसे पर नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपए

 Bus Accident: जम्मू में हुए बस हादसे पर नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपए

जम्मू में आज मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई । हादसे में बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं कई घायल हुए हैं। घटना झज्जर कोटली इलाके की है। यात्रियों से भरी बस अमृतसर से कटरा के लिए जा रही थी कि अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हर संभव सहायता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

संबंधित खबर -