बिहार में आज से महंगा हुआ बस का सफर, किराए में इतना प्रतिशत हुआ वृद्धि
बिहार में आज से बस किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब बस सफर के दौरान लोगों को 18 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ किराया देना पड़ेगा।बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आज बुधवार से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। इस दौरान अब महंगाई का असर बस के सफर के दौरान भी देखने को मिलेगा। रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अब बढ़े हुए बस किराए के साथ यात्रा करनी पड़ेगी।
जैस कि आज बुधवार से बिहार शरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को 90 रुपये के बदले 116 रुपए किराया देना पड़ेगा। पटना से नवादा जाने यात्रियों को अब 112 रुपये बदले 165 रुपये देना पड़ेगा। वहीं, पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपये कर दिया है, पहले 90 रुपया था। पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 रुपये हो गए हैं, जबकि पहले 297 रुपये लिए जाते थे। पटना-बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपये हो गए हैं। पहले 257 रुपये तय था।
आपको बता दें परिवहन विभाग के निर्देशों के अनुसार अब बसों में सफर से लिए यात्रियों को राजधानी पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया बढ़ाकर 155 रुपए कर दिया गया है। जोकि पहले 145 रुपए था। वहीं, पटना से छपरा का पुराना किराया 90 रुपए था जो बढ़कर 116 रुपए हो गया है। पटना से बक्सर की अगर बात कर लें तो पुराना किराया 157 रुपये था जो बढ़कर 193 रुपए हो गया है। पटना बाल्मीकि नगर एसी बस का किराया बढ़ाकर 451 कर दिया गया है जो पहले केवल 376 रुपए था।