Buxar News:पटना की रहने वाली GNM की छात्रा ने बक्सर में की आत्महत्या, जानें क्यों ?

बक्सर के पुराना सदर अस्पताल कैंपस स्थित हॉस्टल में रहकर GNM की पढ़ाई कर रही दूसरे वर्ष की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है I मंगलवार की शाम हॉस्टल के कमरे से उसका शव मिला I छात्रा पटना जिले के फतुहा की रहने वाली नीतू कुमारी थी I 7:30 बजे के बाद हॉस्टल के नियमानुसार सभी छात्राओं की उपस्थिति देखी जा रही थी तो नीतू को उपस्थित नहीं पाया गया I हॉस्टल की कुछ छात्राएं जब उसके कमरे में गईं तो देखा कि नीतू कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई है I
उसके बाद आनन-फानन में उन लोगों ने इसकी सूचना हॉस्टल इंचार्ज को दी I हॉस्टल इंचार्ज जागृति सिंह ने मौके पर पहुंचने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी I सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची I छात्रा को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया I घटना की जानकारी परिजनों को दी गई I देर शाम तक परिजन बक्सर नहीं पहुंचे थे.I
आपको तब दें GNM स्कूल की प्रिंसिपल एवं हॉस्टल प्रबंधक जागृति सिंह ने बताया कि नीतू पिछले एक सप्ताह से छुट्टी लेकर अपने घर गई थी I आज बुधवार की सुबह वापस आई है I उसने ऐसा कदम क्यों उठाया समझ नहीं आ रहा है क्योंकि ये बहुत ही सीधी-साधी थी I अभी तक लड़ाई-झगड़े की शिकायत हॉस्टल में नहीं मिली थी I उन्होंने बताया कि नीतू पटना के फतुहा की रहने वाली थी I उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी I इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है I पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बहुत कुछ पता चलेगा I छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है I पुलिस इस मामले कि जाँच पड़ताल कर रही है I