देश में लागू हुआ CAA, मोदी सरकार ने जारी किया अधिसूचना, जानें किसको मिलेगा नागरिकता
भारत में लोकसभा चुनाव के लिए अब दो महीने से भी कम का समय बचा है I ऐसे में एक बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि केंद्र सरकार की तरफ से कल 11 मार्च 2024 की देर रात नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर अधिसूचना जारी की गई I भारत में अब सीएए कानून लागू हो जाएगा I सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करने से सबंधित सारी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है I
आपको बता दें सीएए के लागू होने से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा I इस कानून को 4 साल पहले ही संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई थी I यहां तक की इस कानून पर राष्ट्रपति की मुहर भी लग चुकी है I लेकिन उस वक्त सीएए के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन के चलते यह आज तक लागू नहीं हो पाया है I
सीएए नियम जारी होने के बाद जो लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे केवल उन्हें ही केंद्र सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीयता दी जाएगी। CAA में छह गैर-मुस्लिम समुदायों हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं। इन्हें केवल भारतीय नागरिकता तब ही मिल सकती है, जब इन्होंने 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में शरण ली हो। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सीएए का कार्यान्वयन कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि यह देश का कानून है।