रोजगार के लिए कैबिनेट ने एन आर ए को मंजूरी दी, अब केवल एक ही परीक्षा

 रोजगार के लिए कैबिनेट ने एन आर ए को मंजूरी दी, अब केवल एक ही परीक्षा

संवाददाता, नई दिल्ली में कैबिनेट ने अब राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी : एन आर ए की स्थापना की मंजूरी दी। एजेंसी गैर राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को पहली बार यूनियन बजट 2020 में सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था। एन आर ए एजेंसी एक स्वतंत्रा, पेशेवर, विशेषज्ञ संगठन होगी और एक परीक्षा आयोजित करेगी, जिसे सरकार में चयन के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा के रूप में जाना जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 25 जून को कहा था कि एजेंसी की स्थापना का प्रस्ताव एक उन्नत स्तर पर है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कइ फैसले से देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस एकल एकीकृत भर्ती एजेंसी के गठन का प्रस्ताव करते हुए लोकसभा में कहा था कि यह युवाओं के समय, प्रयास और लागत पर बहुत अधिक बोझ डालता है।राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ;एनटीएद्ध के समान होगी जो 2017 में गठित की गई थी। एनटीए मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी ;एन आर ए : नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एक संस्था हैं, जिसका गठन जल्द किया जायेगा। देश में होने वाली नॉन गैजेटेड बैंकों व क्लर्क के पदों समेत अन्य कई सरकारी संस्थाओं में होने वाली भर्तियों के लिए अब एक परीक्षा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन होगा। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी ;एन आर एद्ध भर्ती और भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्था में अहम् भूमिका निभाएगी।

संबंधित खबर -