बिहार के कैंसर मरीजों का इंतज़ार ख़त्म, पटना में मिलेगी बेहतरीन सुविधा

 बिहार के कैंसर मरीजों का इंतज़ार ख़त्म, पटना में मिलेगी बेहतरीन सुविधा

राज्य के कैंसर मरीजों को अब पटना में ही सभी आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी| यह सुविधा 22 सितम्बर 2020 से मिलने लगेगी | इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी| आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर सेंटर का उदघाटन 22 सितंबर को होगा| कई सालों के मरीज़ों का होगा इंतज़ार अब खत्म| अभी तक बताया गया है कि 136 करोड़ के कैंसर के स्पेसिअलिस्ट अस्पताल पर अबतक 113 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं|

बिहार का पहला कैंसर सेंटर होगा,जहाँ पेट सीटी स्कैन, एमआरआई, सिटी स्कैन,लीनियर एक्सक्लेटर, सीडी लर्निंग सिस्टम जैसे उपकरण मौजूद रहेंगे| जिन मरीज़ों का इलाज होना मुश्किल है उनके लिए पेन एंड पैलिएटिव वार्ड भी है| ऐसे मरीज़ों का दर्द से मुक्ति का इलाज होगा|

22 सितंबर से ही ओपीडी की शुरुवात होगी| 100 बेड मरीज़ों के लिए उपलब्ध होगी| 136 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा सेंटर | एक छत के नीचे कैंसर के सभी तरह के मरीज़ों का होगा इलाज| अस्पताल निर्माण पर 113 करोड़ खर्च|

संवादाता

सुरैया तबस्सुम

संबंधित खबर -