बिहार के कैंसर मरीजों का इंतज़ार ख़त्म, पटना में मिलेगी बेहतरीन सुविधा
राज्य के कैंसर मरीजों को अब पटना में ही सभी आधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी| यह सुविधा 22 सितम्बर 2020 से मिलने लगेगी | इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी| आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर सेंटर का उदघाटन 22 सितंबर को होगा| कई सालों के मरीज़ों का होगा इंतज़ार अब खत्म| अभी तक बताया गया है कि 136 करोड़ के कैंसर के स्पेसिअलिस्ट अस्पताल पर अबतक 113 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं|
बिहार का पहला कैंसर सेंटर होगा,जहाँ पेट सीटी स्कैन, एमआरआई, सिटी स्कैन,लीनियर एक्सक्लेटर, सीडी लर्निंग सिस्टम जैसे उपकरण मौजूद रहेंगे| जिन मरीज़ों का इलाज होना मुश्किल है उनके लिए पेन एंड पैलिएटिव वार्ड भी है| ऐसे मरीज़ों का दर्द से मुक्ति का इलाज होगा|
22 सितंबर से ही ओपीडी की शुरुवात होगी| 100 बेड मरीज़ों के लिए उपलब्ध होगी| 136 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा सेंटर | एक छत के नीचे कैंसर के सभी तरह के मरीज़ों का होगा इलाज| अस्पताल निर्माण पर 113 करोड़ खर्च|
संवादाता
सुरैया तबस्सुम