केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करने पर कप्तान कोहली ने कि डिविलियर्स की तारीफ़

 केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करने पर कप्तान कोहली ने कि डिविलियर्स की तारीफ़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 28वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 82 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। एबी डिविलियर्स ने मैच में 33 गेंद पर 73 रन की ज़बरदस्त पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने उनको सुपर ह्यूमन बताया और तारीफ की।

विरत ने कहा-उन्होंने आइपीएल में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। यहां आने के बाद जरूरी था कि अच्छी शुरुआत हो। अच्छा लगा जब जरूरत पड़ी तो टीम के अकेले खिलाड़ी सामने निकलकर आए। गेंदबाजी यूनिट में मोरिस के आने से अब और भी ज्यादा पैनापन आ गया है। बहुत ही खुश हूं, टॉस के समय यह आमतौर पर होने वाली शारजाह की पिच नहीं थी। यह पता चल गया था कि विकेट धीरे धीरे और धीमा होता चला जाएगा। एक सुपर मैन के साथ जब आप चलते हैं तो हर विरोधी टीम को मुश्किल हो जाती है।

“हम 165 से 170 की सोच रहे थे और तैयारी काफी अच्छी रही थी। तीन हफ्ते के कैंप से मदद मिली। हमारा प्लान बिल्कुल साफ था। हम सभी को यह अच्छे से पता था कि मैदान पर जाने के बाद क्या करना है।

Types of dental clinic services. Vector infographic

यह सबकुछ मानसिकता पर निर्भर करता है। अगर आपका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है तो टूर्नामेंट में काफी दूर तक जाने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है।”

“वो तो यकीन करने के लायक ही नहीं थे। मुझे लगा कि मैंने कुछ गेंद खेले थे तो गेंद को मारना शुरू किया। लेकिन वो मैदान के अंदर आए और तीसरी ही गेंद पर शानदार शॉट लगाया। ऐसे पिच पर एबी तो कुछ भी कर सकते हैं। यह वाकई बहुत ही शानदार पारी रही।

हमने 195 रन बनाए यह सिर्फ इस महान खिलाड़ी की वजह से मुमकिन हो पाया। हमेशा ही आपके सामने चीजें उभरकर आती है और आपको पता चलता है कि इन चीजों को और बेहतर करना है। अब इसी लय को बरकरार रखना है और हमें किसी भी तरह से संतुष्ट नहीं होना होगा।”

संबंधित खबर -