महंगी हो गयी कार, अब इतना अधिक करना पड़ेगा भुगतान

 महंगी हो गयी कार, अब इतना अधिक करना पड़ेगा भुगतान

Corona महामारी में गाड़ियों की मांग बढ़ गयी है। अब मांग बढ़ी है तो डिमांड भी बढ़ गयी है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने अपनी हर मॉडल पर दामों में बढ़ोतरी कर दी है। लोगों को मारुति की गाड़ियां खरीदने के लिए अब 1.6 प्रतिशत तक अधिक खर्च करने होंगे। रूपयो में बदल कर देखे तो यह 22,500 रुपये होते हैं, जिसका अतिरिक्त भार अब गाड़ी ख़रीदने वाले ग्राहक के जेब पर पड़ेगा।

कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल की कीमतो में आई उछाल की वजह से दामों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के कहा कि कार में इस्तेमाल होने वाली स्टील की कीमत पिछले एक साल में 50 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। इसके अलावा सेमी कंडक्टर और अन्य मोटर व्हीकल पार्ट्स भी महंगे हो गए है, जिसके कारण कार के दाम में वृद्धि की गई है।

कंपनी के कहा कि सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़ कर अन्य सभी मॉडलों के दाम बढ़ाये गए हैं । मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने विभिन्न मॉडलों के दामों में 22,500 रुपये तक बढाने की घोषणा की है। यह मूल्य वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

आपको बता दें कि आल्टो की कीमत अब 12,500 रुपये महंगी हो गयी है। आर्टीगा के दाम में 22,500 रुपये का इजाफा हो गया है।कंपनी की मिनी suv कही जाने वाली कार एस-प्रेसो अब 7500 रूपये मंहंगी हो गयी है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक विभिन्न मॉडल बेचती है. दिल्ली शोरूम में इन मॉडलों की कीमत 2.99 लाख से 12.39 लाख रुपये तक है. इससे पहले इस साल 18 जनवरी को कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम 34,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी.

संबंधित खबर -