अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई कार, चालक समेत तीन की मौत
रामगढ़वा की तरफ आ रही कार एनएच 527डी स्थित भलुवहिया के नजदीक अनियंत्रित होकर तिलावे नदी पुल पर बने रेलिंग से टकरा गई, इस हादसे में चालक सहित तीन युवक की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गये। मृतक तीनों युवक आपस में मित्र थे।
कार में चालक सहित छह लोग थे बाकि तीन घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। तीनों घायलों एक की हालत नाजुक है। यह दर्दनाक हादसा रात करीब आठ बजे शुक्रवार को घटित हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार के घर पर आठ दस दोस्तों ने देर शाम नास्ता किया। इसके बाद एक स्विफ्ट कार बीआर22 एसी6473 से घूमने के लिए सवार हो गये। सभी आमोदेई कार से घूमने गए। आमोदेई से घूमकर वापस लौटने के दौरान चालक रोहित राज द्वारा कार पर से संतुलन खो देने से कार तिलावे नदी पुल पर बने रेलिंग से टकरा गई।
रेलिंग में टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि गाड़ी चालक रोहित को ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामगढ़वा के रहनेवाले विनोद प्रसाद गुप्ता के बेटे प्रिंस कुमार, छोटेलाल का बेटे दीपक कुमार और चिकनी निवासी स्वर्गीय बिजली साह के बेटे रोहित राज के रूप की गई है। हादसे में घायल बिट्टू प्रसाद की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिसे पटना में ईलाज चल रहा है। घायल संजीव कुमार को रहमानिया मोतिहारी में और विकास कुमार को रक्सौल के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिये गये। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।