अररिया में पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला लोगो लगाकर बूथ पहुंचे राजद उम्मीदवार पर हुआ आचार संहिता उल्लंघन का केस
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हुआ| इस दौरान अररिया की जोकीहाट सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सरफ़राज़ आलम पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया| सरफ़राज़ आलम अपनी शर्ट पर पार्टी का लोगो लगाकर बूथ पर पहुँच गए थे| यह सिसौना के बूथ संख्या 110 का मामला है|
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी का लोगो लगी शर्ट पहने बूथ पर पहुंचे सरफ़राज़ आलम को इस पर टोका गया तो वह मुस्कुराते हुए वहाँ से चले गयें| पत्रकारों ने उनसे सवाल किये लेकिन उन्होनें किसी का जवाब नहीं दिया और बस मुस्कुराकर चले गयें|
विरोधियों ने सरफ़राज़ आलम पर जानबूझकर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है| चुनाव आयोग ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है| मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अररिया के निर्वाचन अधिकारी को मामले में कार्यवाही का निर्देश दिया है| इस बारे में अररिया के डीएम प्रशांत कुमार ने कहा है कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिल गयी है| यह आचार संहिता का उल्लंघन है| निश्चय ही इसमें आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी|