सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार ने खुद को लगायी फांसी

 सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार ने खुद को लगायी फांसी

पूर्व राज्यपाल और सीबीआई के पूर्व निदेश अश्विनी कुमार ने बुधवार को खुदकुशी कर ली। उन्होंने शिमला स्थित अपने घर में फंदे से झूलकर जान दी है। अश्विनी कुमार अगस्त 2008 से नवंबर 2010 तक सीबीआई के निदेशक पद पर रह चुके थे। इसके अलावा भी कई बड़े पदों पर उन्होंने अपनी सेवा दी है। 70 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

शिमला स्थित ब्राकहास्ट में निजी आवास पर अश्विनी कुमार का शव फंद से लटका हुआ मिला था। हिमाचल के रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया? इस बारे में जानकारी सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल एसपी शिमला मोहित चावला के नेतृत्व में पुलिस टी घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि अश्विनी कुमार के पारिवारिक सदस्यों से बातचीत हुई है। इससे ये नहीं लग रहा कि वह किसी तरीके से डिप्रेशन में थे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अश्विनी कुमार मणिपुर और नागालैंड के राज्यपाल रहे थे। इससे पहले अश्विनी अगस्त 2006 से जुलाई 2008 तक पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। इसके बाद वो सीबीआई के निदेशक भी बने रहे। इस पद पर वे दो साल से ज्यादा समय तक रहे।

संबंधित खबर -