सीबीआई ने स्वेक्षा से थामी हाथरस मामले की कमान, करेगी निष्पक्ष जांच

 सीबीआई ने स्वेक्षा से थामी हाथरस मामले की कमान, करेगी निष्पक्ष जांच

हाथरस मामले की जांच अब केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथों में ले ली है। बता दें कि इस केस कि पेंचीदगी को गंभीरता से देखते हुए योगी सरकार ने इसकी सिफारिश की थी।

केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीबीआई की टीम इस मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करके अपने स्तर से जांच शुरू करेगी। गौरतलब है कि सबसे पहले सीबीआई अभी तक पुलिस और एसआईटी की जांच में जुटाये गए दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेगी।

बता दें कि अभी तक हाथरस कांड की जांच एसआईटी कर रही थी। यूपी सरकार ने जांच पूरी करने के लिए एसआईटी को 10 दिनों का वक्त दिया था। इस मामले में लगातार बढ़ते पेच की वजह से योगी सरकार ने 3 अक्टूबर को हाथरस केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। शनिवार की देर रात तक डीओपीटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। इसलिए अब ये मामला सीबीआई के पास पहुंच गया है। हालांकि योगी सरकार के इस आदेश के बाद भी पीड़ित परिवार ने सीबीआई के बजाय केस की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी।

संबंधित खबर -