सुशांत सिंह राजपूत केस पर CBI ने कहा – किसी भी पहलू को आज तक नहीं किया गया खारिज

 सुशांत सिंह राजपूत केस पर CBI ने कहा – किसी भी पहलू को आज तक नहीं किया गया खारिज
free-hd-cbi-logo-wallpapers-download.jpg

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि वह इस मामले की ‘गहन और पेशेवर तरीके’ से जांच कर रही है। इसके किसी भी पहलू को आज तक खारिज नहीं किया गया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए एक पत्र का जवाब देते हुए सीबीआई ने यह टिप्पणी की। स्वामी ने सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संयुक्त जांच की मांग की थी।

सीबीआई की जांच दल ने कई स्थानों का किया दौरा

Sushant Singh Rajput's Sister-in Law Passes Away, Couldn't Cope With  Actor's Death | India.com

सीबीआई ने स्वामी को लिखे अपने पत्र में कहा कि जांच का जिम्मा लेने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मौत से जुड़ी परिस्थितियों को देखने के लिए अनुभवी जांच अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जांच दल ने अलीगढ़, फरीदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, मानेसर (गुड़गांव) और पटना- सभी स्थानों का दौरा किया।

30 दिसंबर को सीबीआई ने सुब्रमण्यम स्वामी को लिखा था पत्र

सुब्रमण्यम स्वामी की नाराजगी पर भी क्यों भाव नहीं दे रही बीजेपी, जानें क्या  है वजह - Why bjp is not giving expression to subramanian swamys displeasure  know what is the reason -

इस घटना से संबंधित परिस्थितियों की जांच के लिए जांच दल और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। सीबीआई ने 30 दिसंबर को स्वामी को लिखे अपने पत्र में कहा कि केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, सीबीआई, नई दिल्ली के विशेषज्ञ ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जांच की। विशेषज्ञों ने सिमुलेशन अभ्यास भी किया। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग करते हुए गहन और पेशेवर तरीके से जांच कर रही है। जांच के दौरान, सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और किसी भी पहलू को आज तक खारिज नहीं किया गया है।’

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -