1 जुलाई से CBSE 12th के अंक होंगे अपलोड, स्कूलों ने शुरू की तैयारी
सीबीएसई (CBSE ) में 12th कक्षा के लिए अंक बोर्ड के पोर्टल पर 30 जून, 2021 के बाद से अपलोड किया जायेगा।उसके पहले 10वीं के रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली जाएगी। फिलहाल 10वीं के बोर्ड रिजल्ट को लेकर सभी स्कूल तैयारी में लगे हुए हैं।
कोरोना के तीसरे लहर के प्रकोप को लेकर विपक्ष ने फिर सरकार को चेताया
जिले में CBSE (सीबीएसई) की परीक्षा के लिए समन्वयक आरसी शर्मा ने बताया कि 28 जून,2021 तक 10वीं के अंकों को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही 29 और 30 जून को उसमें अंतिम रूप से सुधार का मौका भी दिया जाएगा। उसके बाद 12वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर अंकों को अपलोड किया जाना शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्कूलों ने तैयारी शुरू कर दी है।
पढ़िये दरभंगा ब्लास्ट का कश्मीर कनेक्शन
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कई स्कूलों में प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं हुई थी, लेकिन अब वे स्कूल भी बच्चों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से या ऑडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रैक्टिकल की परीक्षा ले रहे हैं।