सितम्बर से शुरू होंगी सीबीएसई कम्पार्टमेंट एग्जाम 2020
- 10 या 12 बी की परीक्षा जो क्लियर नहीं कर पाए
- जिनकी पेपर कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गई है
- 13 अगस्त 2020 से 20 अगस्त 2020 तक तक भर सकते है
सीबीएसई ने कम्पार्टमेंट एग्जाम 2020 के परीक्षा होने की घोषणा कर दी है | उन्होनें सभी अटकलों को रोकते हुए इस एग्जाम की जानकारी दी | जो छात्र एवं छात्राएँ पहली कोशिश में 10 या 12 की बोर्ड परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाए तथा जिनके पेपर कोरोना महामारी के दौरान रद्द हो गए थे, यह एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए है | कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म की तारीख 13 अगस्त 2020 से 20 अगस्त 2020 तक भर सकते है | 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक जो छात्रों ने एग्जाम नहीं दिया है उनके भी ऑप्शनल फॉर्म भरे जायेंगे |
कई छात्र सीबीएसई के इस फैसले से नाखुश है | इस कारण उन्होनें सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरव के द्वारा दाखिल किया है | उन्होनें इस याचिका में कम्पार्टमेंट एग्जाम पर रोक लगाने की आग्रह की है | उनका कहना है कि वह कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते क्यूंकि 20 अगस्त 2020 तक सभी कॉलेज का एडमिशन खत्म हो जायेगा |