सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं में सीधा नामांकन की सुविधा दी
दसवीं एवं बारहवीं छात्रों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीधा नामांकन की सुविधा दी है। इस सुविधा के अंतर्गत जो छात्र दूसरे शहर को छोड़कर कोरोना की वजह से अपने गृह शहर आ गये है। वो अब अपने शहर में ही किसी स्कूल में नामांकन ले सकते है। इसके लिए सितंबर तक संबंधित छात्रों को आवेदन करना होगा। आवेदन बोर्ड को स्कूल के द्वारा भेजा जाएगा, बोर्ड 30 सितंबर तक छात्र के नामांकन को एप्रव करेगा। कोरोनो महामारी के चलते कोटा, चेन्नई, दिल्ली, विषाखापटनम्, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद आदि जगहों से हजारों की संख्या में छात्र वापस अपने शहरों में आ गये है। ये छात्र विभिन्न दूसरे शहरों में नामांकित थे। चूंकि 2021 परीक्षा फॉर्म कि तिथि 10वीं एवं 12वीं के लिए जारी कर दी गयी है। इस कारण छात्र का साल बर्बाद नही हो इसलिए 10 वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई ने सीधा नामांकन की सुविधा प्रदान की है। बिहार में करीब पांच हजार छात्रों का फायदा होगा। बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने कहा कि हमारे यहां प्रतिदिन 12वी में नामांकन के लिए सात से आठ छात्र आते है। अब सीबीएसई से अनुमति मिलने से नामांकन हो जायेगा।
जो छात्र कोरोना महामारी के कारण गृह जिला में वापस आ गए है। उनका नामांकन मेडिकल कैटेगरी के ग्राउंड पर सीबीएसई करेगा। चूंकि कोरोना के कारण छात्र अभी वापस नही जा सकते इस कारण सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं नामांकन की अनुमति मेडिकल कैटेगरी पर दे दी है। 2021 में बोर्ड देने वाले छात्रों को नामांकन की अनुमति दी गई है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।