CBSE ने 2024 परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी, विषय में बदलाव के लिए 31 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
CBSE 2024 की परीक्षा समय पर पूरी की जा सके इसके लिए CBSE ने एक संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। किसी विषय में बदलाव करने के लिए 31 अगस्त 2023 तक उम्मीदवारों को स्कूल में आवेदन करना होगा। फिर स्कूल परीक्षा नियमों के अनुसार प्राप्त होने वाले विषय में बदलाव के अनुरोध का विश्लेषण करेगा।
वही सभी विषय में बदलाव के मामलों का स्कूल एक लिस्ट बनाएगा और फिर उसे संबंधित क्षेत्रीय CBSE ऑफिस को भेजना होगा। स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट में सही विषय का नाम जमा करना होगा। इसके अलावा CBSE ने कक्षा दसवीं और बारहवीं में डायरेक्ट एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 31 अगस्त 2023 तक कक्षा दसवीं और बारहवीं में डायरेक्ट एडमिशन के लिए स्कूल अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगा। स्कूल जितने भी डायरेक्ट एडमिशन लेगा, उसका लिस्ट बनाने के बाद उसे संबंधित क्षेत्रीय CBSE ऑफिस को भेजना होगा।
आपको बता दें स्कूलों को अटेंडेंस में कमी की एक लिस्ट बनाकर संबंधित क्षेत्रीय CBSE ऑफिस को भेजना होगा, ताकि वह 5 जनवरी 2024 तक पहुंच सके। अगर इसमें कुछ कमी होगी तो स्कूलों को यह ऑफिस से 15 जनवरी 2024 तक प्राप्त करनी होगी और उस कमी के बारे में 20 जनवरी 2024 तक स्कूल, क्षेत्रीय ऑफिस को सूचित करेगा। 31 जनवरी 2024 तक स्कूलों को अटेंडेंस में कमी के मामलों के लिए CBSE से अप्रूवल प्राप्त करना होगा।