CBSE Result 2023 : आज आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सामने आया बड़ा Update, जानें क्या है सच्चाई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से गुरुवार, 11 मई को 10वीं-12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे I ऐसा एक वायरल अधिसूचना में दावा किया जा रहा है। परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से नतीजों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर रिजल्ट संबंधी फेक न्यूज प्रसारित की जा रही है। छात्र-छात्राओं को ऐसी अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया हैंडल और संस्थानों से दूर रहना चाहिए I
आपको बता दें सीबीएसई रिजल्ट पर वायरल अधिसूचना को लेकर न्यूज़ एजेंसियों ने फैक्ट चेक किया तो यह नोटिफिकेशन फर्जी पाया गया। न्यूज़ एजेंसी के बातचीत में सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने भी वायरल नोटिफिकेशन को फेक करार दिया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को वायरल अधिसूचना, विज्ञापन और अप्रमाणिक खबरों से दूर रहना चाहिए। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि परिणाम कल या परसों तक घोषित होने की उम्मीद है।
सीबीएसई 10वीं 12वीं के रिजल्ट पर कोई भी लेट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट परअपडेट किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के 10वीं और 12वीं के नतीजे एक-दो दिन के अंतराल में जारी होने की उम्मीद है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की गई थीं।