दूसरे को जीवनदान देने के भाव से मनाएं पारिवारिक उत्सव: आचार्य राकेश झा

 दूसरे को जीवनदान देने के भाव से मनाएं पारिवारिक उत्सव: आचार्य राकेश झा

शादी के 11 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान कर कायम की अनूठी मिशाल

                     

अपने पारिवारिक उत्सवों को दूसरे की मदद व जीवन दान देने के लिए मनाने से मानव जीवन सार्थक होगा। इसी उद्देश्यों के साथ रविवार को दरियापुर गोला स्थित मां ब्लड सेंटर में सूबे के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य व कर्मकांड विशेषज्ञ आचार्य राकेश झा एवं इनकी धर्मपत्नी कामिनी झा ने अपने शादी के 11वें वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से रक्तदान कर अपने इस जीवन के उत्सव को दूसरों की मदद के लिए मनाया।
पंडित राकेश झा ने कहा कि लोग बड़े-बड़े उत्सवों में आडंबर करके भी उस आनंद की अनुभूति नहीं कर पाते हैं जो दूसरों के जीवन में खुशियां लाकर हम लोग आनंदित हो रहे हैं। रक्तदान को महादान युहीं नहीं कहा गया है I इससे एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन लोगों के जीवन को बचाया जाता है I इसके लिए समाज के प्रबुद्धजनो को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए I

रक्तदान कर मनाएं परिवारिक उत्सव

श्रीमती कामिनी झा ने कही शादी के सालगिरह पर रक्तदान करना यादगार होने के साथ-साथ जिंदगी और मौत से जूझ रहे समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदान देना मेरे लिए गर्व की बात होगी। आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं, तो रक्तदान में क्यों नहीं। महिलाएं आगे आएं और रक्तदान करें। उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि अपनी शादी की सालगिरह, जन्मदिन जैसे पारिवारिक उत्सवों में रक्तदान कर मनाएं।

मां ब्लड सेंटर के प्रमुख मुकेश हिसारिया ने कहा कि जब तक ऐसे दांपत्य जीवन के जुझारू दंपती रहेंगे, तब तक यहां कभी भी रक्त की कमी से कोई नहीं हारेगा ।
इस मौके पर जगजीवन सिंह, मुकेश हिसारिया, नरेश अग्रवाल, आदित्य झा, मीरा देवी, गजाधर झा, अक्षत, इंडसइंड बैंक से राजेश झा, संजीव झा, चांदनी, अभिनव दास, सुप्रिया कश्यप, प्रेम राज, शरद जगनानी, चंदन राज, धीरज सिंह, रमन झा, रवि शर्मा समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदानी दंपति को बधाई व शुभकामना दिए I

संबंधित खबर -