केंद्र सरकार ने बायोटेक के कोवैक्सिन को दी मंजूरी, अब 2 से 18 साल के बच्चों को लगेगा टीका

 केंद्र सरकार ने बायोटेक के कोवैक्सिन को दी मंजूरी, अब 2 से 18 साल के बच्चों को  लगेगा टीका

भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को 2 से 18 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी कोविड-19 को लेकर गठित विशेषज्ञ समिति ने दी है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों को पूरा कर लिया गया था। उसके बाद महीने की शुरुआत में ड्रग्स एंड कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) के समक्ष परीक्षण डेटा जमा कराया था।

जानकारी के मुताबिक, बता दें विशेषज्ञ पैनल ने एक बयान में कहा कि “विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, समिति ने इमरजेंसी स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीके के बाजार प्राधिकरण को मंजूरी देने की सिफारिश की है।” यह मेड इन इंडिया वैक्सीन दो खुराक में दी जाएगी। पहली और दूसरी खुराक के बीच 20 दिनों के अंतराल रहेगा।हालांकि, WHO ने अभी तक Covaxin के आपातकालीन उपयोग की अनुमति नहीं दी है। भारत बायोटेक ने कथित तौर पर 9 जुलाई तक डब्ल्यूएचओ को सूचीबद्ध करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज जमा कर दिए थे। डब्ल्यूएचओ की समीक्षा प्रक्रिया में है। इसमें लगभग छह सप्ताह लगते हैं।

वही, देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी 96 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 65 लाख 86 हजार 92 कोविड टीके लगाए जा चुके थे। देश में कुल टीकाकरण 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 लगाया गया है। शाम तक इसके 96 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद है।

संबंधित खबर -