केंद्र सरकार ने कोविड से प्रभावितों की मदद के लिए दूसरी किश्त जारी करने की दी मंजूरी, 23 राज्यों को भेजे गए 7,274 करोड़ रूपये

 केंद्र सरकार ने कोविड से प्रभावितों की मदद के लिए दूसरी किश्त जारी करने की दी मंजूरी, 23 राज्यों को भेजे गए 7,274 करोड़ रूपये

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 23 राज्यों के राज्य आपदा राहत कोष में केंद्रीय हिस्से की 7,274.40 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी करने को मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला केंद्र सरकार की उस पहल के तहत लिया गया है, जिसमें राज्य सरकारों को किसी भी आपदा से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपने SDRF में पर्याप्त धनराशि रखने की सुविधा दी गई है।वही, पांच राज्यों को पहले ही 1599.20 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें केंद्र सरकार ने 25 सितंबर को एक आदेश जारी किया था, जिसमें SDRF के तहत सहायता की मदों और मानदंडों को संशोधित किया गया था। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि के भुगतान का प्रावधान किया गया था।SDRF मानदंडों में इस संबंध में प्रावधान किया गया है ताकि उच्चतम न्यायालय द्वारा 30 जून को पारित आदेश का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 11 सितंबर को जारी दिशा-निर्देशों को लागू किया जा सके।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, बता दें राज्य सरकारों के पास वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान उनके एसडीआरएफ राज्य के हिस्से सहित 23,186.40 करोड़ रुपये की राशि होगी। यह राशि एसडीआरएफ में उपलब्ध शुरुआती राशि के अलावा होगी। इससे राज्यों को कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि प्रदान करने और अन्य अधिसूचित आपदाओं के लिए राहत प्रदान करने का खर्च पूरा करने में मदद मिलेगी।

संबंधित खबर -