बड़ी खबर: अगले दो महीनों तक केंद्र सरकार देगी मुफ्त अनाज

 बड़ी खबर: अगले दो महीनों तक केंद्र सरकार देगी मुफ्त अनाज

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार अगले दो महीने तक यानी मई और जून में प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मुफ्त देने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी लगातार बढती जा रही है और ऐसे में लोगो को रोजी रोटी के लिए बाहर भी निकलना पड़ रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग पर कोई भी ख़ास ध्यान नहीं दे रहा जो कि बेहद चिंताजनक है. इसी कड़ी में कदम उठाते हुए गरीबों की रोजी रोटी का प्रबंध सरकार करने वाली है, ताकि उनको घरों से निकलने की जरूरत न पड़े.

केंद्र सरकार की इस पहल से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. इस योजना के सम्बन्ध में कहा गया है कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले दो महीने का अनाज मुफ़्त देगी. इसके लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च राजस्व पर आएगा.

सरकार की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब देश में कोरोना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, उस वक्त गरीबों को पोषण युक्त अनाज मिले यह बहुत महत्वपूर्ण है.

संबंधित खबर -