पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन
रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया ,वो 82 साल के थे |दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में 25 जून को उन्हें भर्ती करवाया गाय था | मल्टीऑर्गन डिसइन्फेक्शन सिंड्रोम के साथ उनका सेप्लेसिस का इलाज चल रहा था |रविवार की सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया , जिसकी वजह से उनका निधन हो गया और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी |
पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया
उन्होंने ट्वीट कर के कहा “जसवंत सिंह जी ने पूरी लगन के साथ हमारे देश कि सेवा की | पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीती के साथ अपने लम्बे जुड़ाव के दौरान | पीएम ने कहा कि अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त .रक्षा और विदेश मामलों की दुनिया में एक मज़बूत छाप छोड़ी ,उनके निधन से दुखी हूँ |”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुःख
“रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह को उनकी बोद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के लिए याद किया जाएगा | उन्होंने राजस्थान में बीजेपी को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई ,इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना |”
जसवंत सिंह 1960 में सेना में मेजर के पद से इस्तीफा देकर राजनीती में आए थे | वो अटल बिहारी वाजपयी नेतृत्व वाली राजग वाली सरकार में अपने करियर के चरम सीमा पर थे | 1998 से 2004 तक राजग के शाशनकाल में जसवंत सिंह ने रक्षा,वित्त और विदेश मंत्रालयों का नेतृत्व किया था |
AB BIHAR NEWS”सच की तलाश ,सच्ची खबर “
संवादाता “सुप्रिया कुमारी “