केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर झुका तिरंगा,आज देश भर में राष्ट्रीय शोक
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है| शोक स्वरूप शुक्रवार को दिल्ली सहित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। उनके सम्मान में शुक्रवार को राजकीय शोक की घोषणा की गई है और इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि उनके अंतिम संस्कार के दिन भी ध्वज झुका रहेगा।
बता दिया जाए कि लोजपा के संस्थापक और केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान का 74 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पिता के निधन की सूचना को ट्वीट कर साझा किया,कहा- पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। मिस यू पापा।
कई सप्ताह से चल रहे थे बीमार, हाल ही में हुई थी हार्ट सर्जरी
देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक केंद्रीय मंत्री कई सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और हाल ही में उनके हृदय की सर्जरी हुई थी। फॉर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट द्वारा जारी बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पासवान के स्वास्थ्य में गिरावट आई और गुरुवार को शाम छह बजकर पांच मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।