सर्टिफिकेट फोल्डर अपलोड का मामला 80 हजार तक पहुंचा, 11 हजार शिक्षकों की विदाई तय
सर्टिफिकेट के फोल्डर अपलोड करने के अंतिम दिन संदिग्ध नियोजित शिक्षकों ने भारी संख्या में अपने फोल्डर अपलोड कर दिए हैं। जिसके कारण यह आंकड़ा 80,000 तक पहुंच गया। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,11,000 शिक्षकों की विदाई निश्चित है। इन शिक्षकों को ना सिर्फ नौकरी से हटाया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनसे वेतन की वसूली भी की जाएगी।
इसके साथ ही इन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनसे वेतन की वसूली भी की जाएगी। बता दें कि बीते 24 घंटे पहले तक करीब 65 हजार शिक्षकों ने अपने फोल्डर अपलोड किए थे, लेकिन शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई की शाम तक करीब 80 000 शिक्षकों ने अपने फोल्डर अपलोड कर दिए हैं। जिसके बाद 11,000 शिक्षकों की नौकरी जानी तय है और उनसे वेतन की वसूली भी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के निगरानी जांच के दायरे में आए वर्ष 2006 से 2015 के बीच नियुक्त करीब 1,03,000 शिक्षकों को संदेहास्पद की सूची में डाला था, जिनके फोल्डर निगरानी को नहीं मिले। इनमें से करीब 12,000 या तो त्यागपत्र दे चुके थे या कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी बचे करीब 91 हजार शिक्षकों को 21 जून से 20 जुलाई के बीच अपने फोल्डर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने थे।