बिजली बिल भरने के नियम बदले

 बिजली बिल भरने के नियम बदले

महीना ख़तम होने के दस दिन के भीतर होगी रीडिंग

हालांकि अब तक ऐसा होता आ रहा था, अगले महीने वसूला जाता था इस महीने का बिल| साथ ही पेनलटी भी देनी होती थी ग्राहकों को| पिछले व्यवस्था के तहत कई बार ये भी हो जाता था कि 35 से 40 दिन भी बीत जाते थे और ग्राहकों के बिल ही जेनरेट नहीं होते थे|

पुरानी व्यवस्था में बदलाव

बिजली कम्पनी के एमडी अमित तोमर ने ये आदेश जारी किया कि,उसी महीने का बिल जारी किया जाएगा जिस महीने खपत हुई है|अब रीडिंग का काम पूरा करना होगा, महीना ख़तम होने के दस दिन के भीतर ही| उपभोक्ताओं को देना होगा जेनरेटेड बिल दो से तीन दिन में|

संवादाता

सुरैया तबस्सुम

संबंधित खबर -